मैनपुरी, जुलाई 14 -- मंध्याचल अधिवक्ता संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को कलक्ट्रेट जाकर एसपी से मुलाकात की और न्यायालय परिसर की समीक्षा करने और सुरक्षा प्रबंधों को और बेहतर किए जाने के लिए ज्ञापन दिया। एसपी को जानकारी दी गई कि पिछले दिनों मैनपुरी बार के पूर्व अध्यक्ष सौरभ यादव पर 10-12 अज्ञात लोगों ने हमला किया। जिससे दीवानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी की मांग भी की गई। एसपी को ज्ञापन देकर प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायालय में बाहरी लोग आ जाते हैं। जिससे सुरक्षा प्रबंधों पर सवाल खड़े हो जाते हैं। हाईकोर्ट ने सभी जिला न्यायालयों की सुरक्षा को अपडेट करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। मैनपुरी पुलिस इसका पालन करे। अधिवक्ताओं की सुरक्षा पर अक्सर सवाल खड़े होते हैं। उन्हें ल...