नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- एक्ट्रेस सौम्या टंडन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सीरियल में भाबी जी और गोरी मेम बनकर मशहूर हुए सौम्या ने फिल्म धुरंधर में भी अपना दम दिखा दिया है। सौम्या के फैंस अक्सर उनकी खूबसूरती और फिटनेस का राज पूछते रहते हैं। सौम्या ने इस बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह कभी भी डायटिंग करना पसंद नहीं करती हैं और न ही उन्होंने कभी डायटिंग की है। बल्कि उनकी कुछ रोजाना की आदतें हैं, जिनकी वजह से वह फिट व स्लिम फिगर मेंटेन किए हुए हैं। सौम्या का कहना है कि इन आदतों से मैं कभी नहीं भटकती और इन्हें डेली करती हूं। चलिए बताते हैं सौम्या की फिटनेस का राज क्या है और कौन सी आदतें हैं, जिनसे वह फिट बनी हुई हैं।क्या हैं 5 हेल्दी हैबिट्स 1- घी-हल्दी पानी- सौम्या सुबह उठने के बाद सबसे पहले 1 स्पून घी लेती हैं...