संभल, सितम्बर 14 -- कैला देवी मार्केट पर शनिवार रात चोरों ने दो दुकानों में नकब लगाकर नकदी व सामान चोरी कर लिया। पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस जांच में जुटी है। थाना क्षेत्र के कैलमुंडी गांव निवासी जयप्रकाश पुत्र ओमपाल कैलादेवी मार्केट स्थित पेट्रोल पंप के सामने पेस्टिसाइड एवं खाद दुकान करता है। शनिवार शाम को दुकान स्वामी दुकान बंदकर घर चला गया। जैसे ही वह सुबह दुकान पर पहुंचा तो दुकान में रखी नगदी गायब थी। दुकान के पिछले हिस्से में नकब लगा हुआ था। जिसे देखकर दुकान स्वामी के होश उड़ गए। उधर, कैलमुंडी गांव निवासी भल्लू पुत्र श्रीपाल बाबा रतन गिरी इंटर कॉलेज के बराबर में जनसेवा केंद्र का संचालन करता है। शनिवार रात यहां भी चोरों ने नकब लगाया दिया। सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो गल्ले में रखी नगदी गायब थी।...