संभल, जुलाई 8 -- जिले की ऐतिहासिक विरासतों को संजोने की दिशा में जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिला प्रशासन व एएसआई की देखरेख में अब 15 बीघा में फैले सौंधन किले का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू हो गया है। मुगल शासक शाहजहां के शासनकाल 1645 ईस्वी में बना यह किला अब खंडहर में तब्दील हो चुका था, लेकिन अब इसका पुराना वैभव लौटने की उम्मीद जग गई है। शनिवार को पुरात्तव सर्वेक्षण के संरक्षण में सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। संभल से 15 किलोमीटर की दूरी स्थित सौंधन गांव में यह किला मुगल स्थापत्य कला का अद्भुत उदाहरण माना जाता है। इतिहासकारों के अनुसार यह किला करीब 500 साल पुराना है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संरक्षण में होने के बावजूद वर्षों तक उपेक्षा का शिकार रहा। मौसम की मार और रखरखाव के अभाव में इसकी दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई थीं, और ...