रामगढ़, अक्टूबर 4 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सौंदा डी में दुर्गा पूजा के अवसर पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा वाचन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है। स्थानीय दुर्गा मंडप प्रांगण में इसका शुभारंभ 3 अक्टूबर को वृंदावन से पधारी प्रसिद्ध कथा वाचिका अदिति प्रिया और दुर्गा पूजा समिति के सचिव संजय यादव ने संयुक्त रूप से भगवान श्रीकृष्ण की आरती के साथ किया गया। कथा के पहले दिन भागवत महात्म्य की कथा सुनाई गई, जिसमें भक्ति-नारद संवाद, ज्ञान-वैराग्य की पीड़ा, और गौकर्ण-धुंधकारी प्रसंग जैसे छह अध्यायों का वाचन हुआ, जो पद्म पुराण से लिए गए हैं। धुंधकारी को प्रेत योनि से मुक्ति दिलाने का मार्मिक प्रसंग विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। शनिवार को कथा के दूसरे दिन प्रथम स्कंध की शुरुआत हुई, जिसमें अदिति प्रिया ने अपनी भावपूर्ण वाणी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध...