रामगढ़, अगस्त 27 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा-पतरातू मुख्य मार्ग में सौंदा डी लेनिन चौक के समीप झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग की ओर से लगाया गया स्वागत सह दूरी सूचक बोर्ड खतरे का स्पष्ट संकेत दे रहा है। यह बोर्ड जिस खंभे पर टिका है, उसका नीचला हिस्सा जंग लगने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। यह स्थिति लंबे समय से जमीन के संपर्क में रहने से हुई है। बोर्ड के अस्थिर हो जाने से कभी भी वह गिर सकता है, जिससे सड़क से गुजरने वाले पैदल यात्री और वाहन सवारों के लिए जानलेवा स्थिति बन सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार बोर्ड की हालत देख चिंता जताई गई, लेकिन अब तक विभाग ने मरम्मती नहीं कराई। वर्तमान में आंधी-पानी के मौसम को देखते हुए यह खतरा और भी बढ़ गया है। समय रहते यदि पथ निर्माण विभाग ने इस पर संज्ञान नहीं लिया, तो यात्रियों...