रिषिकेष, जून 8 -- सौंग नदी में साथियों के साथ नहाने गया एक किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में डूब गया। आसपास के लोगों ने किशोर को नदी से बाहर निकाला, जिसके बाद उसे पहले सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया। जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। डोईवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार दोपहर में हुई। केशवपुरी बस्ती निवासी 13 साल का अमन दोस्तों के साथ सौंग नदी में नहाने गया था। इसी बीच वह नदी के तेज प्रवाह की चपेट में आकर गहराई में चला गया। साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाम रहे। आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने अमन को बदहवाश स्थिति में नदी से बाहर निकाला। अमन को सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत क...