शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- बंडा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के पंडरी किशनपुर गांव में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सोते समय एक युवती के बिस्तर में अचानक आग लग गई। घटना में 21 वर्षीय सपना देवी गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों ने तत्काल आग बुझाकर उसे बचाया और डायल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस कर्मियों ने घायल युवती को बंडा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार रामगोपाल की पुत्री सपना सुबह चारपाई पर सो रही थी। उसी दौरान पास में जल रहे चूल्हे से उड़कर आई चिंगारी उसके बिस्तर पर गिर गई, जिससे अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटें फैलते ही सपना बुरी तरह झुलस गई। घरवालों ने किसी तरह आग पर काबू पाते हुए उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। सरकारी अस...