नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- 90 के दशक की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक रहे सैफ अली खान और अमृता सिंह की लव स्टोरी फिल्मी दुनिया मशहूर थी। 1991 में दोनों ने शादी की थी, हालांकि यह रिश्ता कई उतार-चढ़ावों से गुजरा और आखिरकार साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया। शादी के 13 साल तक साथ रहने के बाद यह रिश्ता टूट गया। अब सैफ की बहन सोहा अली खान ने इस रिश्ते पर खुलकर बात की है। उन्होंने अपने और पहली भाभी अमृता से खास रिश्ते के बारे में बताया।सोहा के लिए अमृता है बेहद खास नयनदीप रक्षित के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सोहा ने सैफ और अमृता के तलाक पर कहा, "ऐसी चीज़ों पर आपका कोई कंट्रोल नहीं होता। जब शादी खत्म होती है तो दोनों परिवारों को भी अपने रिश्ते नए सिरे से फिर से जोड़ने पड़ते हैं। कुछ वक्त लगता है अपनी नई इक्वेशन खोजने में, क्योंकि ये सब आसान नह...