दुमका, दिसम्बर 21 -- दलाही,प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के गोलबंधा पंचायत के हथियापाथर गांव स्थित सिंगराज हांसदा फुटबॉल मैदान में रविवार को सामाजिक जागरूकता युवा संगठन के अध्यक्ष शिवनाथ बेसरा के अध्यक्षता में द्वारा आयोजित किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी सगुण सोहराय मिलन समारोह के सफल आयोजन को लेकर किया गया। जहा बारी बारी से सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी विचारो को प्रमुखता से रखा। तत्पश्चात सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी सात जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सगुण सोहराय मिलन समारोह का भव्य आयोजन का निर्माण लिया गया। बैठक इस अवसर पर सचिव प्रभाकर हांसदा, उप कोषाध्यक्ष रंजीत हांसदा, मीडिया प्रभारी राजाधन हेंब्रम, महेंद्र हेंब्रम, रूबिन हांसदा, जुनस हेंब्रम, बिमल हांसदा, राजेश रोशन बेसरा, लक्ष्मण हेंब्रम, शिवाकर मरांडी, बाब...