दुमका, जनवरी 13 -- दुमका। गोटा भारोत सिदो कान्हू हूल बैसी ने सांस्कृतिक प्रशिक्षण केन्द्र बांसकनली, नकटी में सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने एक दूसरे को सोहराय की बधाई दी और प्रकृति पर्व सोहराय के महत्व पर चर्चा की। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने वर्तमान में बढ़ते प्रदूषण से हमारे जीवन में हो रहे बुरे प्रभाव के विषय में भी चर्चा की। सभी सदस्यों ने इस नववर्ष में यथा संभव प्रकृति की रक्षा करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में बैसी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. गमालियल हंसदा, डॉ. एएम सोरेन, सिरिल सोरेन, संयोजक सुलेमान मरांडी, सनातन टुडू, मनीष किस्कू उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...