गिरडीह, जनवरी 13 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी प्रखंड के विभिन्न गांवों में सोमवार को आदिवासी समुदाय के प्रकृति व पशुधन पर्व सोहराय पूरे धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सोमवार को अंतिम दिन तिसरी के जगरनाथा गांव सहित बरदौनी, कोदाईबांक, झकनोडीह और मनसाडीह पंचायत के कई गांवों में आदिवासी समुदाय के लोगों ने पूरे धूम-धाम से सोहराय त्योहार मनाया। इस दौरान ढोल और मांदर की थाप पर गांव की महिलाओं और युवतियों ने सामूहिक रूप से पारंपरिक नृत्य किया। इसके पहले गांव के आदिवासी समुदाय के लोगों ने अपने-अपने घरों में अपने रीति रिवाज से पशुओं की पूजा की। इसके बाद सभी घरों से निकल कर भारी संख्य में महिला और पुरुष एक स्थान पर इकट्ठा हुए। फिर सामूहिक रूप से महिलाओं ने मांदर की थाप पर पारंपरिक नृत्य करते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया। वहीं पुरुष लोग भी मांद...