जामताड़ा, जनवरी 9 -- सोहराय की उमंग में सराबोर दुर्गापुर तालेडीह,सगुन मिलन समारोह बना आकर्षण जामताड़ा,प्रतिनिधि। आदिवासी समुदाय के प्रमुख पर्व सोहराय को लेकर जिलेभर में उत्साह का माहौल है। इसी कड़ी में शुक्रवार को करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के दुर्गापुर तालेडीह आदिवासी बहुल गांव में भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिमोहन मिश्रा की ओर से सगुन सोहराय मिलन समारोह आयोजित किया गया। जहां पारंपरिक रीति-रिवाज, नृत्य-संगीत और मांदर की थाप के बीच आदिवासी संस्कृति की जीवंत झलक देखने को मिली। वहीं कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक नृत्य, गीत और मांदर की थाप पर आदिवासी युवक-युवतियां के साथ हरिमोहन मिश्रा भी झूमते नजर आए। मौके पर हरिमोहन मिश्रा ने उपस्थित ग्रामीणों को सोहराय पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सोहराय आदिवासी समाज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। ...