गुड़गांव, जून 12 -- सोहना, संवाददाता। सोहना खंड की तीन ग्राम पंचायतों नूनेरा, रानी का सिंघौला और बाईखेड़ा में होने वाले सरपंच पद के उपचुनाव को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। रविवार को होने वाले इस महत्वपूर्ण उपचुनाव के लिए गुरुवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में पोलिंग पार्टियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें मतदान प्रक्रिया और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के संचालन का गहन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ईवीएम मशीन के मास्टर ट्रेनर सुरेंद्र कुमार और उनके सहायक कर्मचारियों ने पोलिंग पार्टियों को ईवीएम के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, उन्हें चुनाव से संबंधित अन्य कार्यों को पूरा करने के लिए भी प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर बीडीपीओ सचेत मित्तल, एसईपीओ (पंचायत) गिरीराज शर्मा और ग्राम...