गुड़गांव, सितम्बर 5 -- सोहना, संवाददाता। इस साल भी सोहना शहर में तीन जगहों पर रामलीला का मंचन होगा। शहर के अलग-अलग क्लबों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं और कलाकार अपने-अपने किरदारों का अभ्यास कर रहे हैं। रामलीला का मंचन 22 सितंबर से शुरू होकर 3 अक्टूबर तक चलेगा। हनुमान बगीची में 161 साल पुराने श्री शानदार रामलीला क्लब द्वारा मंचन किया जाएगा। इस क्लब में 90 फीसदी कलाकार सोहना के ही स्थानीय निवासी होते हैं। वहीं पंजाबी धर्मशाला में सनातन धर्मसभा के तत्वाधान में रामलीला होगी, जिसमें भी ज्यादातर स्थानीय कलाकार ही हिस्सा लेते हैं। ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में श्री शिव रामलीला क्लब द्वारा मंचन किया जाएगा। यह क्लब विशेष रूप से उत्तर प्रदेश से कलाकारों को बुलाता है। - तैयारियां जोरों पर श्री शानदार रामलीला क्लब के सदस्य और पार्षद नीरज सिंगला ने...