गुड़गांव, नवम्बर 20 -- सोहना, संवाददाता। सोहना नागरिक अस्पताल को 50 से 100 बेड के लिए प्रस्तावित नए भवन के निर्माण में आ रही बड़ी बाधा अब दूर हो गई है। अस्पताल प्रशासन को वन विभाग की तरफ से निर्माण स्थल पर खड़े 40 वर्ष पुराने 20 पेड़ों को काटने की अनुमति मिल गई है। पिछले करीब छह माह से ये पेड़ काटने का मामला वन विभाग के पास रुका हुआ था। अब विभाग ने निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा मांगी गई अनुमति को हरी झंडी प्रदान कर दी है। नागरिक अस्पताल में प्रस्तावित नया भवन छह मंजिला होगा, जिसमें एक भूतल और पांच मंजिलें ऊपर होंगी। इस नए भवन में आपातकाल वार्ड से लेकर ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू (आईसीयू) वार्ड, सामान्य वार्ड समेत मरीजों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह 50 फुट ऊंचे और 40 वर्ष पुराने 20 पेड़ नए भवन के निर्माण में बाधा बने...