गुड़गांव, जनवरी 21 -- - सीएमओ डॉ. लोकवीर ने दी सौगात, विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी होगी दूर, रेफर होने वाले मरीजों की संख्या में आएगी कमी सोहना, संवाददाता। स्थानीय नागरिक अस्पताल में बुधवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर मील का पत्थर साबित हुआ। शिविर में पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकवीर ने सोहना अस्पताल के बुनियादी ढांचे को सुधारने और डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए कई बड़े ऐलान किए। सीएमओ ने स्थानीय नागरिकों को आश्वस्त किया कि सोहना अस्पताल में लंबे समय से चली आ रही विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को जल्द ही स्थायी रूप से दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में जल्द ही 50 बिस्तरों वाले नए भवन का निर्माण शुरू होगा। नए शवगृह कक्ष के निर्माण पर आज ही आधिकारिक फैसला लिया जाएगा। स्थानीय स...