पीलीभीत, दिसम्बर 17 -- पीलीभीत। शरद मेले में पंजाब से आए गायक सुख रंधावा ने अपने गीतों से महफिल लूट ली। भांगड़ा और धमाकेदार गीतों की प्रस्तुति पर हर वर्ग के लोग जमकर थिरक उठे। एक से एक गीतों पर यादगार महफिल सजी। डिमांड पर सुख रंधावा ने अपने लोकप्रिय गीत सोहणी लगदी तू मेनू की प्रस्तुति देकर हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। शरद मेले के आयोजन में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह और पालिकाध्यक्ष डा.आस्था अग्रवाल ने म्यूजिकल इवेंट की शाम का शुभारंभ किया। इसके बाद धमाकेदार प्रस्तुतियों से महफिल में चार चांद लग गए। सर्दी मे गरमी का अहसास करते हुए युवा समेत हर वर्ग के लोगों ने मस्ती की और भांगड़ा पर डांस करते हुए मनोरंजन किया। गुरु रंधावा ने कई डिमांड किए गए गीतों पर बेजोड़ प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम से पहले बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम पेश क...