महाराजगंज, नवम्बर 2 -- चौक, हिन्दुस्तान संवाद। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग दक्षिणी चौक रेंज में वन विभाग के तत्वावधान में जंगल सफारी व इको पर्यटन 2025-26 सत्र का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने टूरिस्ट वाहनों को रवाना कर किया। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रकृति संरक्षण और पर्यटन विकास को एक साथ आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि सोहगीबरवा का घना वन क्षेत्र जैव विविधता और प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत संगम है, जो न केवल पर्यावरण प्रेमियों बल्कि आम नागरिकों को भी प्रकृति से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है। इको पर्यटन से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था भी सशक्त होगी। उन्होंने वन विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल हरित विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अ...