नोएडा, अगस्त 26 -- नोएडा। सेक्टर-62 स्थित रजत विहार सी ब्लॉक सोसाइटी में मंगलवार को हर तालिका तीज धूम धाम से मनाई गई। सोसाइटी के पंडित पवन पांडेय ने बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार हरतालिका तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग को अखंड बनाए रखने और अविवाहित युवतियां मनचाहा वर पाने के लिए करती हैं। यह व्रत महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए करती हैं। इस दिन महिलाएं गौरी-शंकर की पूजा करती हैं और निर्जला व्रत का पालन करती हैं। उन्होंने बताया कि हरतालिका तीज 5 प्रहर की होती है। हर तालिका तीज पर पांच प्रहर यानी दिनभर में पांच बार पूजा-अर्चना की जाती है। सोसाइटी की महिलाओं ने हर तालिका मनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...