नोएडा, सितम्बर 26 -- नोएडा। सेक्टर-82 की ईडब्ल्यूएस पॉकेट-सात के नौ नंबर ब्लॉक में अचानक बिजली का खंभा गिर गया। गनीमत रही कि खंभा पेड़ पर टिक गया। इससे बढ़ा हादसा होने से बचा गया। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही विद्युत निगम के अधिकारियों को फोन करके आपूर्ति बंद कराई गई। इसके बाद टूटे खंभे को दुरुस्त किया गया। उन्होंने बताया कि कई बार विद्युत निगम से जर्जर व कमजोर बिजली के खंभों को बदलने की मांग कर चुके हैं। परंतु सुनवाई नहीं हो रही है। विद्युत निगम के अधिकारियों की अनदेखी की वजह से ही हादसा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...