गौरीगंज, जुलाई 13 -- गौरीगंज।कोतवाली क्षेत्र के पूरे धारूपुर निवासी राजेन्द्र चौहान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह जनविकास मल्टी पर्पज सोसाइटी में अभिकर्ता था। उसने कई लोगों को जोड़कर पैसे जमा करवाए थे। किन्हीं कारणों से सोसाइटी भाग गई। सोसाइटी में जमा पैसे की मांग को लेकर दीपक चौहान, उनकी मां व दो अज्ञात युवकों ने मिलकर अमेठी रोड गौरीगंज पर उसकी जमकर पिटाई की। लोगों के बीचबचाव के बाद उसकी जान बची। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय न बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मारपीट का केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...