गाज़ियाबाद, जून 8 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। भोपुरा स्थित ऑक्सी होम्स सोसाइटी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान में सोसाइटी के प्रबंधन मंडल और निवासियों ने संयुक्त रूप से एक हजार से अधिक पौधे सोसाइटी परिसर और आसपास के क्षेत्र में लगाए। प्रबंधन मंडल के अध्यक्ष विनोद यादव ने बताया कि वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी और वैश्विक तापमान में हो रही वृद्धि को देखते हुए सोसाइटी के निवासियों ने सामूहिक रूप से पौधारोपण करने का निर्णय लिया। इस दौरान निवासियों ने स्वयं द्वारा लगाए गए पौधों के संरक्षण और देखभाल की जिम्मेदारी भी ली है। अभियान का नेतृत्व सचिव महेंद्र सिंह, जन्मवीर सिंह मलिक और रूपाली गौतम ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...