गाज़ियाबाद, जून 10 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर एक के निवासियों ने मंगलवार को सोसाइटी का नाम बदले जाने के विरोध में नगर आयुक्त व महापौर को ज्ञापन सौंपा है। निवासियों ने ज्ञापन में सोसाइटी की कालातीत आरडब्ल्यूए पर बिना नगर निगम की स्वीकृति के नाम बदलने का आरोप लगाया है। वसुंधरा सेक्टर एक निवासी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि सोसाइटी की कालातीत आरडब्ल्यूए ने बिना किसी अनुमति के वसुंधरा सेक्टर एक स्थित एलआईजी कॉलोनी का नाम बदलकर प्रकृति विहार कर गेट पर होर्डिंग लगवा दिए हैं। उन्होंने कहा कि नियमानुसार, कालातीत आरडब्ल्यूए को चुनाव होने तक कोई भी नीतिगत कार्य करने का अधिकार नहीं होता है। इसके बावजूद, सोसाइटी की आरडब्ल्यूए ने बिना किसी सामूहिक स्वीकृति के सोसाइटी का नाम बदल दिया। सोसाइटी के गेट पर लगे होर्डिंग पर एक प्राइवेट कंपनी का प्रचार भी ...