गाज़ियाबाद, जनवरी 12 -- - जिले की विभिन्न सोसाइटी में कहीं मेला तो कहीं सामूहिक रूप से अलाव जलाकर मनाई जाएगी लोहड़ी गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले की सोसाइटी लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व मनाने को लेकर तैयार हैं। ढोल की थाप पर गिद्दा और भांगड़ा को लेकर महिलाओं एवं बच्चों ने तैयारी की है। कई सोसाइटी में मेला का भी आयोजन किया जा रहा है, जहां खाने-पीने के साथ सामूहिक भांगड़ा और पूजा की तैयारियां की गई हैं। पिछले कई दिनों से सोसाइटी में लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की तैयारियां चल रही हैं। राजनगर एक्सटेंशन, क्रॉसिंग रिपब्लिक, सिद्धार्थ विहार समेत ट्रांस हिंडन की लगभग सभी सोसाइटी में कहीं बड़ा तो कहीं छोटे आयोजन किए जाएंगे। क्रॉसिंग रिपब्लिक की जीएच-7 सोसाइटी में लोहड़ी पर मेला लगाया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ खान-पान के स्ट...