भागलपुर, जून 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू को बिहार राज्य विवि सेवा आयोग (बीएसयूएससी) से सोशियोलॉजी और केमिस्ट्री विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर आवंटित किए गए हैं। जनवरी में केमिस्ट्री विषय में नए असिस्टेंट प्रोफेसरों के काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है, लेकिन सोशियोलॉजी विषय में 10 शिक्षकों की काउंसिलिंग अब तक नहीं हुई है। दोनों ही विषयों के कई अभ्यर्थी सोमवार को डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार और कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे से मिलने पहुंचे। केमिस्ट्री के नए शिक्षकों ने कहा कि दूसरे विवि में काउंसिलिंग के पश्चात शिक्षकों की पोस्टिंग कर दी गई है। उन लोगों को अब तक पोस्टिंग का इंतजार है। वहीं सोशियोलॉजी विषय के कई अभ्यर्थी जिले के बाहर से भी विवि पहुंचे थे। उन लोगों ने अधिकारी से कहा कि उनकी काउंसिलिंग की तिथि अब तक नहीं आई है...