अलीगढ़, अगस्त 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। डिजिटल हो रहे जमाने में हर व्यक्ति मोबाइल फोन और इंटरनेट का प्रयोग कर रहा है। ये जितना फायदेमंद है, उससे कहीं अधिक खतरनाक भी है। डर और लालच में आकर हर दिन कोई न कोई साइबर ठगी के जाल में फंस रहा है। ऐसे में फोन पर किसी के द्वारा दिए गए लालच में न फंसे और न ही भय में आएं। यह बातें सोमवार को हिन्दुस्तान की ओर से सासनीगेट स्थित महेश्वर इंटर कॉलेज में आयोजित साइबर कार्यशाला में एसपी देहात अमृत जैन ने कहीं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के तरीकों व उनके बचने के टिप्स बताए। साथ ही युवा होने के नाते सलाह भी दी कि इस उम्र में फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से दूरी बनाएं। पढ़ाई संबंधी जितनी जरूरत हो, उतना ही प्रयोग करें। इसके बजाय भविष्य संवारने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करक...