महाराजगंज, जून 10 -- सोनौली (महराजगंज), हिन्दुस्तान संवाद। इंडो-नेपाल सीमा सोनौली में सोमवार को एक युवती और दो किशोरियों को नेपाल ले जाते वक्त पकड़ लिया गया। आरोपियों ने सोशल मीडिया के सहारे तीनों से दोस्ती कर उन्हें प्रेमजाल में फंसाया था। बताया जा रहा है कि मुंबई में रहने वाली जौनपुर की एक युवती को पहले जाल में फंसाया और उसके जरिए गोरखपुर की दो किशोरियों को झांसे में लिया। सीमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं की नजर पड़ी तो पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। भाजपाइयों के अनुसार तीनों आरोपी युवक दूसरे समुदाय के हैं और यह लव जिहाद का मामला है। परिजनों को सूचना देकर पुलिस सभी को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। सोमवार की सुबह भाजपा कार्यकर्ता प्रेम जायसवाल, धीरज मद्धेशिया, गुरु कुमार सहित कई लोग सोनौली बस डिपो के पास नगर भ्रमण पर थे। इस दौरान तीन युवक तीन लड़कियो...