पूर्णिया, अक्टूबर 11 -- पूर्णिया। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होने के साथ एक सियासी दल के नेता सोशल मीडिया पर खूब छाये हैं। वह पूर्णिया से कटिहार जिला के कदवा जा रहे थे लेकिन अचानक वह पटना पहुंच गये। उसके बाद तो फिर कदवा जाने का प्लान ही बदल गया। अब पूर्णिया में ही सियासी ताल ठोकने की तैयारी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर नेताजी अभी खूब ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल कुछ घंटे पहले तक वह एक पार्टी के साथ ही मुस्तैदी के साथ खड़े दिख रहे थे। पार्टी कार्यकर्ता कह रहे हैं नेताजी तो कदवा जा रहे थे। अब अचानक पटना चले गए। फिर सब कुछ ही बदल गया। भाई सियासत तो यही होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...