भागलपुर, अक्टूबर 14 -- नगर क्षेत्र के एक होटल में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ रात गुजारने के बाद शादी से इंकार चला गया। प्रेमिका को होटल के कमरे छोड़कर होटल से फरार हो गया। जब प्रेमी दोबारा होटल नहीं आया तो उसे ढूंढने के लिए प्रेमिका स्टेशन पहुंची, जहां उसे देख वह भागने लगा। इसके बाद शादी को लेकर दोनों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गई। काफी यात्री मौके पर जमा हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर जिला के एक युवक को शाहकुंड थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती से दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई। इधर आरपीएफ इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर ने बताया कि आरपीएफ को इसकी सूचना किसी के द्वारा नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...