महाराजगंज, अक्टूबर 4 -- परतावल। भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पकड़ी दीक्षित में युवकों ने धार्मिक बैनर तले एक जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद बिना अनुमति जुलूस निकालने की चर्चाएं शुरू हो गईं। सूचना मिलते ही भिटौली पुलिस सक्रिय हो गई। गुरुवार को जुलूस निकालने वालों की पहचान की और संबंधित युवकों को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बिना अनुमति जुलूस निकालना पूरी तरह से नियम विरुद्ध है। पूछताछ में युवकों ने स्वीकार किया कि उन्होंने बिना प्रशासनिक अनुमति के बैनर लगाकर जुलूस निकाला। पुलिस ने युवकों को कड़ी फटकार लगाई और भविष्य में ऐसी हरकत न दोहराने की हिदायत दी। इसके साथ ही उनसे लिखित माफीनामा भी लिया गया। माफीनामा लिखवाने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। थाना प्रभारी ने साफ किया कि कानून-...