नोएडा, जून 10 -- नोएडा, संवाददाता। सिरफिरे ने सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। आरोपी ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती ने पुलिस को बताया कि तीन वर्ष पूर्व उसकी दोस्ती जिला प्रतापगढ़ निवासी अभय प्रताप सिंह से थी। वह पहले उनके घर में कुछ दिन किराये के कमरे में रहा था। कुछ दिन बाद वह कमरा खाली करके चला गया। अभय प्रताप कभी युवती के घर आ जाता था और कभी वह उसके घर चली जाती थी। आरोप है कि अभय प्रताप ने इस दौरान मौका पाकर युवती की अश्लील फोटो खींच लीं। आरोपी ने उन्हें वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने के लिए दबाव बनाया। फोन पर गाली-गलौज की। 28 अप्रैल की रात नौ बजे आरोपी ने उसे घर से कुछ दूरी पर बुलाया। जहां उसने म...