गढ़वा, सितम्बर 4 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। झामुमो नेता व विधायक अनंत प्रताप देव के पुत्र मानवेंद्र प्रताप देव ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भानु प्रतापअपनी हार पचा नहीं पा रहे हैं। उक्त कारण सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप टिप्पणी कर रहे हैं। मानवेंद्र ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक मानसिक संतुलन खो चुके हैं और उन्हें मानसिक अस्पताल भेजने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि जिले के उपायुक्त दिनेश कुमार यादव सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने का कार्य कर रहे हैं लेकिन भानु प्रताप शाही झूठी पोस्ट कर भ्रामक माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। वह हमारे पिता अनंत प्रताप देव और विश्रामपुर के विधायक नरेश सिंह ने उपायुक्त के विरुद्ध किसी प्रकार का आवेदन मुख्यमंत्री को न...