गुड़गांव, अगस्त 26 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सोमवार को साइबर थाने में महिला उत्पीड़न के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में पीड़ितों को सोशल मीडिया पर परेशान किया गया है। पहले मामले में सेक्टर 57 की निवासी युवती ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 22 से 23 अगस्त के बीच इंस्टाग्राम पर एक अनजान शख्स उन्हें धमकी भरे मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। इस शिकायत के आधार पर, पुलिस ने सोमवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 79 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है। दूसरे मामले में सुशांत लोक-2 की रहने वाली महिला ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 17 अगस्त को किसी ने उनके नाम से एक फर्ज...