गुड़गांव, अगस्त 17 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद एक विदेशी युवती ने एक युवक को करीब 90 हजार रुपये की चपत लगा दी। उसने एक वेबसाइट में लाभ का लालच देकर निवेश करवाया। युवक ने लालच में आकर निवेश कर दिया। थाना साइबर अपराध, पश्चिम ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है। राजस्थान के झुंझनू के गांव कुहाड़वास निवासी पवन कुमार ने पुलिस को बताया कि वह पिछले एक साल से न्यू पालम विहार के फेज-दो में रहता है। सेक्टर-37 स्थित जेबीएम प्राइवेट लिमिटेउ में काम करता है। 11 जून को उसके फेसबुक पर एक युवती का मैसेज आया था। उसके बाद इस युवती से उसकी बातचीत शुरू हो गई। युवती ने उसे बताया था कि वह मूलरूप से जापान की रहने वाली है। फिलहाल मुंबई में रहती है। बातों में उसने एक वेबसाइट (coinasay.com) के बारे में बताया। फेसबुक के ब...