मधुबनी, जून 19 -- झंझारपुर। सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ तस्वीर और वीडियो साझा कर दहशत फैलाने के आरोप में भेजा थाना क्षेत्र के खजुरी गांव के छह युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि उन्हें बीते 17 जून को एक गुप्त सूचना मिली थी कि खजुरी गांव के कुछ लड़के हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। इन युवकों की पहचान पवन यादव, नितीश यादव, संतोष यादव, उदय यादव, प्रभु यादव और संजीत साहू के रूप में की गई। चौकीदार ने यह भी पुष्टि की कि इन सभी का संबंध आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष पुलिस दल के साथ खजुरी गांव पहुंचे। पवन यादव के घर पहुंचने पर वह पुलिस को देखकर भाग गया। पवन की मां ने फोटो में अपने बेटे के...