अमरोहा, जनवरी 11 -- सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ वायरल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान किया है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वह अवैध तमंचे के साथ दिखाई दे रहा था। यह फोटो जब पुलिस के पास पहुंचा तो हलचल मच गई। आनन फानन में मामले की जांच कराई गई। जांच में फोटो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान ग्राम चुचैला कला निवासी संजू के रूप में हुई। इसके बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। प्रभारी निरीक्षक बालेन्द्र कुमार ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...