फिरोजाबाद, मई 28 -- फिरोजाबाद। थाना मटसेना पुलिस ने सोशल मीडिया में असलहों संग वायरल हो रहे बीएस गैंग के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने असलाह बरामद किए हैं। थाना मटसेना क्षेत्र के दो युवकों का असलहों संग एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर थाना मटसेना पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया था। वायरल विडियो के आधार पर थाना मटसेना पुलिस लगातार सम्भावित स्थानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस को उनके बारे में पता चला। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों बीएस गैंग के सदस्य हैं। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम ऊदल पुत्र जयवीर तथा अविनाश उर्फ बीटू पुत्र भारत सिंह निवासी सटकई थाना मटसेना बताए हैं। पुलिस ने अविनाश उर्फ बीटू से एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस तथा ऊदल से एक...