चंदौली, सितम्बर 11 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली पुलिस ने डेढ़ावल चौकी के रमरेपुर पुलिया के पास से एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोप है पकड़ा युवक सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा के साथ स्टेटस लगाया था। जिसकी शिकायत मिलने पर युवक को मंगलवार की देर शाम साढे आठ बजे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी युवक को विभिन्न धारा के तहत जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से सोशल मीडिया पर रील बनाने वाले और स्टेटस लगाने वाले युवकों में खलबली मच गयी है। डेढ़ावल गांव का युवक वाटसअप के स्टेटस पर अवैध तंमचा लेकर रील बनाया था। कई लोगों ने स्टेटस के माध्यम से देखा था। इसकी जानकारी डेढ़ावल चौकी पुलिस को होने पर सीओ स्नेहा तिवारी के निर्देश पर कोतवाली दिलीप श्रीवास्तव ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी में जुट गयी। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग...