मुरादाबाद, जनवरी 10 -- मुरादाबाद। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर विशेष समुदाय के एक युवक ने आपत्तिजनक फोटो वायरल कर माहौल खराब करने की कोशिश की। शिकायत पर मैनाठेर पुलिस ने केस दर्ज कर सोनकपुर थाना क्षेत्र के गांव अलीनगर निवासी आरोपी तालिब अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएचओ मैनाठेर किरनपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी राहुल चौधरी ने तहरीर देकर बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर तालिब अली नाम के यूजर ने आपत्तिजनक फोटो वायरल की है। इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। आरोप लगाया कि सोशल मीडिया यूजर ने ऐसा करके समाज में वैमनस्यता फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश की है। एसएचओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच पड़ताल शुरू की गई तो आरोपी की पहचान हो गई। जिसके बाद शनिवार को एसआई बनी...