बुलंदशहर, दिसम्बर 31 -- सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का मामला प्रकाश में आया है।एसआई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसआई कपिल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गत 25 दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई।जांच के दौरान क्षेत्र के गांव नयागांव निवासी रितेश का नाम प्रकाश में आया था। उक्त पोस्ट एक जाति की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से डाली गई। पोस्ट को लेकर आसपास के गांव में रोष है। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...