मुरादाबाद, दिसम्बर 31 -- मुरादाबाद। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैंगओवर की स्थिति में आ गए। ऑनलाइन एक्टिव रहे लोगों ने समय का सदुपयोग किया और शुभकामना के साथ ही तरक्की के संदेश भेजे। लोग इससे पहले रात नौ बजे से ही टाइमर लगाकर इस वर्ष के हर मिनट को अपने तरीके से सेलिब्रेट करते नजर आए। रात के 12 बजते ही शहर में चारों ओर पटाखे फूटने की आवाजों के साथ उल्लास का मजा दोगुना हो गया। यूजर्स ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैश टैग हैप्पी न्यू ईयर लिखकर बधाई दी। किसी ने स्टोरी तो किसी ने अपनों संग फोटो शेयर कर एक अलग अंदाज में न्यू ईयर विश किया। हैश टैग हैप्पी न्यू ईयर विश करने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। फ्रेंड सर्किल में दोस्तों ने एक दूसरे को विडियो कॉल की तो किसी ने टैक्स मैसेज के...