वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 2 -- अभिनेता परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लेकर यूजर्स में बहस छिड़ी हुई है। कोई इसे झूठ पर आधारित एक प्रोपेगैंडा फिल्म का प्रचार बता रहा है तो कोई वोट बैंक की राजनीति के पीछे हिन्दुओं और मुस्लिमों के बीच फूट डालने की कोशिश बता रहा है। हर कोई अपने-अपने विचार रख रहा है। बता दें कि निर्देशक और लेखक तुषार अमरीश की फिल्म 'द ताज स्टोरी' में अभिनेता परेश रावल लीड रोल में हैं। फिल्म केवल ऐतिहासिक तथ्यों और रिसर्च पर आधारित बताई गई है। लेकिन, विगत दिवस एक्स (पूर्व ट्विटर) पर फिल्म का मोशन पोस्टर सामने आया। इसमें अभिनेता परेश रावल को ताजमहल के गुंबद को हाथ में पकड़े दिखाया है और अंदर से भगवान शिव की मूर्ति निकल रही...