सहारनपुर, सितम्बर 5 -- थाना चिलकाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी कर माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पोस्ट होते ही तत्काल प्रभाव से मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि आरोपी राहुल निवासी ग्राम गुमटी द्वारा इंस्टग्राम पर पोस्ट करने के एक घंटे के अंदर ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने इंस्टग्राम एकाउंट पर धार्मिक टिप्पणी की थी, जिससे माहौल खराब होने की आशंका उत्पन्न हो गई थी। इसके साथ ही हिंदू समाज में भी आक्रोश फैल गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल प्रभाव से आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही अदालत में पेशकर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी के पाए से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। वहीं, एसपी सिटी ने नागर...