महाराजगंज, दिसम्बर 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के टोला धरमौली निवासी एक युवक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार से जुड़े वीडियो साझा कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। मामले से आक्रोशित होकर शिकायतकर्ता ने पुलिस को तहरीर देकर करवाई कि मांग है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सगीर खान उर्फ साहेब निवासी ग्राम ठूठीबारी टोला धरमौली बताया। सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी को कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द के विरुद्ध मानते हुए पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया। इस बाबत कोतवाली प्रभारी नवनीत नागर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की ग...