बस्ती, अक्टूबर 6 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया है। नगर थानाक्षेत्र के नगरखास निवासी प्रदीप निषाद ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि फेसबुक आईजी से आरोपी सुजीत चौधरी पता अज्ञात ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व क्रांतिकारी वीर सावरकर को अपशब्द कहा, जिससे आम जनमानस और समाज में आक्रोश है। कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...