नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विदेश में रहकर घाटी में अशांति फैलाने और सोशल मीडिया के जरिए हिंसा भड़काने की साजिश रचने वाले तीन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। श्रीनगर की विशेष एनआईए (NIA) अदालत ने इन तीनों आरोपियों को 31 जनवरी, 2026 तक कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। पुलिस की खुफिया इकाई 'काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर' (CIK) द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में मुबीन अहमद शाह का नाम शामिल है, जो कि श्रीनगर का निवासी है और वर्तमान में अमेरिका में रह रहा है। इसके अलावा श्रीनगर निवासी अजीजुल हसन अशई का भी नाम है जो कि वर्तमान में अमेरिका में रह रहा है। जर्मनी में रह रहे कुपवाड़ा निवासी रिफत वानी भी लिस्ट में है। इन तीनों पर आरोप है कि वे अपनी भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को 'हथियार' की तरह इस्तेमाल...