सहारनपुर, दिसम्बर 24 -- बोर्ड परीक्षाओं के नजदीक आते ही छात्र-छात्राएं पढ़ाई में जुट गए हैं। परीक्षा की तैयारी में सोशल मीडिया विद्यार्थियों की बड़ी मदद बन रहा है। विद्यार्थी यूट्यूब पर उपलब्ध विषयवार लेक्चर देखकर कठिन टॉपिक आसानी से समझ रहे हैं। गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे विषयों के वीडियो लेक्चर छात्रों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं। यही नहीं, छात्र विभिन्न मोबाइल एप और वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन टेस्ट दे रहे हैं। जिनके जरिए वह अपनी तैयारी का आकलन कर पा रहे हैं और यह जान रहे हैं कि किस विषय में उन्हें अधिक मेहनत करने की जरूरत है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद एजुकेशनल पेज और चैनलों को फॉलो कर छात्र नोट्स, महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर प्राप्त कर रहे हैं, जिससे समय की भी बचत हो रही है। वहीं, कोचिंग संस्थानों में भी पढ़ाई की रफ...