अल्मोड़ा, सितम्बर 6 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवादाता। साइबर ठगी का दूसरा मामला सल्ट से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को सोशल मीडिया की महिला मित्र ने ही चूना लगा दिया। आरोपी ने पीड़ित के खाते से साढ़े तीन लाख रुपये निकाल लिए। जानकारी के मुताबिक मंगरो सल्ट निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर दी है। कहना है कि उसकी पहचान एक महिला से फोन के माध्यम से हुई थी। 14 जुलाई को महिला ने कहा कि उसकी मम्मी-पापा की मैरीज एनिवर्सरी है और वह पीड़ित को गिफ्ट देना चाहती है। उसने उन्हें एक पार्सल भेजा है। इस पर उन्होंने पार्सल छुड़वाने के लिए अपने खाते का मुंबई एसबीआई बैंक को नैफ्ट से रकम भेज दी। कुछ देर बाद महिला ने फिर से रुपये की डिमांड की तो उन्हें संदेह हुआ। जांच की तो उनके खाते से 348000 रुपये निकाल लिए गए थे। इसकी शिकायत उनकी ओर से साइबर सेल में ऑनलाइन कर दी गई थ...