रुडकी, जनवरी 13 -- झबरेड़ा। इकबालपुर मिल कर्मचारियों ने भारतीय किसान यूनियन रोड के नेताओं के साथ मंगलवार को उप जिला अधिकारी भगवानपुर को 16 माह का रुका वेतन दिलाने की मांग की। इकबालपुर शुगर मिल में मिल कर्मचारी द्वारा अपनी 16 माह की वेतन को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है। मंगलवार को धरने के 15 दिन पूरे होने पर इकबालपुर मिल कर्मचारी तथा भारतीय किसान यूनियन रोड द्वारा भगवानपुर उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया। 16 माह से रुके हुए वेतन दिलाने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर को भी उनके द्वारा एसडीम भगवानपुर को एक ज्ञापन दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...